कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस का हालचाल जानने के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचीं, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने अपनी पार्टी के सहयोगी मुकुल रॉय का भी हालचाल जाना, जो उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उसी अस्पताल में भर्ती हैं।
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उनसे (बोस) बात नहीं की है। लेकिन मैंने उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से बात की। वह निगरानी में हैं। उन्हें कुछ हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। चिकित्सक अच्छी देखभाल कर रहे हैं। एक बार उनकी हालत स्थिर हो जाए, तो वे अगले उपचार के बारे में फैसला करेंगे।’’
राज्यपाल को सीने में जकड़न के चलते सोमवार को पूर्वी कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ बतायी गई है और उन्हें कड़ी चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment