बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुबखरा के संसारपुर गांव के अम्बेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब और तथागत बुद्ध की प्रतिमा के निकट बाबा साहब की जयन्ती के उपलक्ष्य में डा. अम्बेडकर, भगवान बुद्ध सामाजिक विकास मिशन समिति द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जयंती अवसर पर बाबा साहब को नमन् करते हुये मुख्य अतिथि समाजसेवी बाबूराम गौतम ने कहा कि बाबा साहब समाज के दलित, वंचित, उपेक्षित वर्ग की मजबूत आवाज थे। शिक्षित बनो, संघर्ष करो का नारा देकर उन्होने वंचित समाज को उनका अधिकार दिलाया।
समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा कि तथागत बुद्ध और बाबा साहब ने समाज निर्माण के लिये जो योगदान दिया उन्हें सदैव याद किया जायेगा। दलितोें, वंचितों का उत्पीड़न रोकने, नयी पीढी को शिक्षित करने की दिशा में समिति निरन्तर प्रयत्नशील है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामदीन, हितलाल, शान्ती देवी, सौरभ गौतम, अनुज, बुद्धिराम, शकुन्तला देवी, कृष्णावती देवी, पवन, किशन कुमार, अन्नूदेवी, राम कुमार, रितिक कुमार, दुर्गादास चंदन, अरूण, अजय, हृदयराम, लालमन, विनोद कुमार, रामचरित्र के साथ ही गांव के अनेक लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment