गोरखपुर। आगामी 19 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी सम्मान अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली संगोष्ठी की तैयारी बैठक भारतीय जनता पार्टी बेनीगंज कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
आगामी 19 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी सम्मान अभियान के तहत आयोजित होने वाली संगोष्ठी प्रातः 10:30 बजे गोरखपुर क्लब में आयोजित होगी। संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी होंगे।
बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वन्दे मातरम् गीत के उद्बोधन के साथ शुरू की गई।
तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सशक्त भारत का निर्माण करना ही हमारा उद्देश्य है। बाबा साहब ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। भारत और भारतीयता की भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी। भारत के संविधान के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही। भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास प्राप्त कर सभी रहे खुशहाल के संकल्प को साकार करने का कार्य किया है। मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व में भारत के नाम का डंका बज रहा है हर क्षेत्र में।
बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर हम सभी चलकर इस समाज को एक कर और राष्ट्र को एक करने में अपना योगदान दे सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के सपनों को साकार करने हेतु कृत संकल्पित है। श्री सिंह ने अगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
राजेश गुप्ता ने कहा कि समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। सर्व समावेशी संविधान के शिल्पकार, समाजिक न्याय में प्रबल पक्षधर, अप्रतिम विधिवेत्ता, सामाजिक समरसता समानता एवं कर्तव्य निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। बिना भेदभाव के आज सबको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मोदी सरकार में विकास हुआ तो सबका हुआ।
बैठक मे अनूसूचित मोर्चा महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, अमृतलाल भारती, दयानंद शर्मा, राजेश गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, अच्युतानंद शाही, शशिकांत सिंह, कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र पांडेय, महानगर मंत्री अजय श्रीवास्तव, बृजेश मणि मिश्रा,अनुपमा पाण्डेय, रंजूला रावत, पदमा गुप्ता, जितेन्द्र चौधरी जीतू, रणविजय शाही,गौरव तिवारी, शिवम पाण्डेय,, श्वेता श्रीवास्तव, सतसुकृत, अमित कुमार श्रीवास्तव, विकास शर्मा, प्राण तिवारी, प्रदीप सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत विश्वकर्मा, विशाल गुप्ता, शिवानंद, अनुराग गुप्ता, अखिलेश आर्य, दुर्गेश कोरी, सहित प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment