<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 26, 2025

वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का भाजपा ने किया आयोजन

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं गोरखपुर क्षेत्र प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ल रहे।

अपने संबोधन में श्री शुक्ल ने वक्फ अधिनियम (संशोधन) 2025 के तहत किए गए प्रमुख सुधारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नए कानून में धारा 40 जैसे कठोर प्रावधानों को हटाकर पारदर्शिता और संपत्ति अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वक्फ संपत्तियों से प्राप्त आय को विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथों के भरण-पोषण में उपयोग करने के प्रावधान की सराहना की।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने वक्फ अधिनियम 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सबका साथ, सबका विकास" दृष्टिकोण के अनुरूप बताया। साथ ही, उन्होंने पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की।
श्री मिश्र ने सच्चर कमेटी रिपोर्ट और वक्फ एसेट्स मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया (WASMI) के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 8.72 लाख से अधिक वक्फ संपत्तियां पंजीकृत हैं, जिनसे संभावित वार्षिक राजस्व काफी अधिक हो सकता है।
कार्यक्रम का संचालन अभियान संयोजक अनूप खरे ने किया, जबकि आभार सह संयोजक विनय यादव एवं मो. सलमान ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक अजय सिंह, गो सेवा आयोग के सदस्य महेश शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह, सुशील सिंह, पवन कसौधन, रवि सोनकर, भानुप्रकाश मिश्र, अनिल दूबे, अखंड सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव गोला, चन्द्रशेखर मुन्ना, आलम चौधरी, बालकृष्ण तिवारी पिन्टू, अमित गुप्ता, रवि प्रताप सिंह सहित जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, सोशल मीडिया व आईटी विभाग के सदस्य तथा अभियान से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages