<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 27, 2025

बेहतर शिक्षा के लिये परिषदीय विद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण - राम प्रसाद चौधरी


बस्ती। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय किसी भी मामले में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों से कम नहीं है। चाहें शिक्षा के गुणवत्ता की बात हो या किसी कार्यक्रम के आयोजन की। बेसिक शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है। यह विचार सांसद रामप्रसाद चौधरी ने सल्टौआ विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, रामपुर मुड़री में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।
विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए सांसद श्री चाधरी ने कहा कि ऐसा भव्य आयोजन किसी बेसिक विद्यालय में विरले ही देखने को मिलता है।’
खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में निरंतर सुधार हो रहा है भौतिक परिवेश के साथ साथ शैक्षिक परिवेश में गुणात्मक सुधार हुआ है।’ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि सभी अभिभावकों का ये दायित्व है कि वे अपने बच्चों को प्रत्येक दिवस विद्यालय भेजें ताकि वे गुणवत्ता परक शिक्षा ग्रहण कर सकें।’ प्रधानाध्यापक राम भरत वर्मा ने गत सत्र में विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया और वर्तमान सत्र की रूपरेखा प्रस्तुत किया। सुभासपा के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने विद्यालय विकास में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।’
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ ही कार्यक्रम में मोहक नृत्य व प्रासंगिक विषयों पर आधारित प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय पड़री पाण्डेय की छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी।’ विद्यालय में सभी छात्रों को  सत्र 2024- 25 वार्षिक परीक्षा का अंकपत्र भी वितरित किया गया। अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि  द्वारा मेडल, शील्ड, पानी का बोतल,लंच बॉक्स, कॉपी और पेंसिल बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नव प्रवेशी छात्रों को कॉपी और पेन देकर उनका स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय प्रकाश चौधरी ने किया।’
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राम प्रकाश शुक्ल, रमेश चंद्र चौधरी, महेश चन्द्रा, विवेक चौधरी, चंद्रशेखर पाण्डेय, सौरभ पद्माकर, विकास वर्मा, प्रताप नारायण चौधरी, अशोक कुमार चौधरी,  मनोज चौधरी, राजमणि, दिलीप चौधरी, सुनील, शकन्हैया पटेल, मुनिराम वर्मा, विपिन कुमार, लाल साहब पाण्डेय, मो खुर्शीद,  अतुल चौधरी, मनोज वरुण, रजनीश धर द्विवेदी, योगेन्द्र सिंह, रत्नेश चौधरी, अभय चौधरी अश्विनी पाण्डेय, डा0 अमित नायक, डा विनीता नायक, रंजना चौधरी और ब्लाक के अन्य  शिक्षक शिक्षामित्र एवं अनुदेश साथियों के साथ साथ अभिभावक गण और कई ग्राम पंचायतों के प्रधान गण बीडीसी गण के साथ विद्यालय परिवार के स0अ0 संजीव कुमार,  सत्येंद्र सिंह, शिवांगी अग्रहरि, और अनुराधा जायसवाल उपस्थित रहे।’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages