बस्ती । मंगलवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ पदाधिकारियों और सफाईकर्मियों ने जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के नेतृत्व में अटेवा, एन.एम.ओ.पी.एस. मंच प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। एन.पी.एस., यूपीएस का विरोध करते हुये मांग किया कि केन्द्र और राज्य सरकार पुरानी पेंशन नीति ओ.पी.एस. को तत्काल प्रभाव से बहाल करे।ज्ञापन देने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने सम्बोधन में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय आर्य ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निरन्तर चरणबद्ध ढंग से संघर्ष किया जा रहा है किन्तु केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार चुप्पी साधे हुये हैं। जब तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरा नहीं हो जाता चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि लगातार आन्दोलनों काही प्रभाव है कि सरकार ने एन.पी.एस. और यूपीएस लागू किया। हमारी एकजुटता बनी रही तो सरकार को पुरानी पंेंशन नीति बहाल करना ही होगा। कहा कि सरकार अपने हठवादिता पर अड़ी हुई है किन्तु कर्मचारियों, और विभिन्न संवर्गो के कर्मचारियों की एकजुटता के आगे सरकार को झुकना ही होगा।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मनोज चौहान, पेशकार, राम कृपाल चौधरी, अमित चक्रवर्ती, अशोक कुमार दूबे, संजय यादव, रामपाल भारती, राम सुरेश, जगदीश सैनी, शितांश श्रीवास्तव, चन्द्र मोहन मिश्र, अमजद खान, जसवन्त कुमार, राजू चक्रवर्ती, राज बहादुर, हृदयलाल, राजेश उपाध्याय के साथ ही बड़ी संख्या में सफाईकर्मी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment