<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, April 3, 2025

आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में आयुक्त कार्यालय बस्ती को मिला प्रथम स्थान


बस्ती। आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में माह मार्च की मासिक रैकिंग में प्रदेश में आयुक्त कार्यालय बस्ती मण्डल को प्रथम स्थान मिला है

     आई0जी0आर0एस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिडेªसल सिस्टम) के तहत आने वाली शिकायतों के निस्तारण में आयुक्त कार्यालय, बस्ती मण्डल, बस्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माह मार्च की मासिक रैकिंग में आयुक्त कार्यालय, बस्ती मण्डल, बस्ती का प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त कर लगातार सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। आई0जी0आर0एस0  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की शीर्ष प्राथमिकता में है। 

मंडलायुक्त अखिलेश सिंह के नेतृत्व में जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, ईमानदारी, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने में मण्डलायुक्त कार्यालय पुनः आई0जी0आर0एस0 रैकिंग में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। आयुक्त अखिलेश सिंह द्वारा आई0जी0आर0एस0 के नोडल अधिकारी मनोज कुमार तिवारी ,अपर आयुक्त (प्रशाासन) बस्ती मण्डल, बस्ती एवं संतोष कुमार पाण्डेय प्रशासनिक अधिकारी, आफताब अहमद, आईजीआरएस सहायक का उत्साहवर्धन किया गया तथा निर्देशित किया गया कि इसी तरह जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाय। उक्त जानकारी प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages