बस्ती। नगर पंचायत भानपुर में सोमवार को भी अतिकमण हटाओ अभियान जारी रहा। मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान के नेतृत्व में नगर पंचायत भानपुर में विद्युत पोलो व पथ प्रकाश के खम्भो तथा मार्ग के अवरोधक एवं अवैध 90 होर्डिंग बैनर हटवाये गये।
अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल से चलाये जा रहे अभियान के दौरान भानुपर मुख्य बाजार से तहसील होते हुये बैड़वा समय माता मंदिर तक व सोनहा मुख्य बाजार तथा पचपेड़वा तिराहा रोड पर अवैध होर्डिंग, बैनर हटायें जाने का अभियान चलाया गया। अवैध होर्डिंग हटाये जाने के साथ ही मार्ग पटरियों व नालों पर किये गये अतिक्रमण को हटायें जाने हेतु लोगो को निर्देशित किया गया। अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने लोगो से अनुरोध किया कि ऐसे अभियान की आवश्यकता न पडे, स्वयं से अतिक्रमण हटा लें, व शहर को स्वच्छ तथा सुन्दर बनायें रखने में सहयोग करें।
सोनहा पचपेड़वा मार्ग तथा रूधौली तिराहा के समीप बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों के संचालकों को निर्देशित किया गया हैं, मार्ग पटरियों पर मटेरियल डम्प न करें यदि डम्प मटेरियल की वजह से जल निकासी में समस्या अथवा अतिक्रमण किया जायेगा तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त अभियानों का उद््देश्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त व शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनायें रखना हैं, जिसमें स्थानीय नागरिकों व व्यापारी बन्धुओं का सहयोग आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment