गोरखपुर। आज फूलों से सजी हुई पालकी हाथों में धर्म ध्वजा केसरिया लिए हुए रामधुन पर थिरकते धर्म प्रेमी बंधु व भगिनी वीर बजरंगी का जयकारा लगाते हुए आर्य नगर उतरी डीहराज मंदिर कुर्मियान टोला से हनुमंत जन्मोत्सव के पावन पर्व पर पारंपरिक अंदाज में हर्षोल्लास के साथ मनोकामना सिद्ध पदयात्रा बैंड की सुमधुर धुन डीजे की भक्ति मय गीत खुली जीप पर भव्य आकृति शंख बजाते हुए पुरोहितों का दल व महाकाल ग्रुप की प्रस्तुति के साथ शोभायात्रा आर्य नगर उत्तरी डीहराज मंदिर से प्रारंभ होकर मुरारका मिल चौक आर्य नगर चौक चरनलाल चौक दुर्गाबाड़ी चौक से पुनः वापस आकर डीहराज मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा में जगह-जगह स्वागत द्वार,पुष्प वर्षा,प्याउ, प्रसाद, शरबत का वितरण स्थानीय जनमानस स्वयं कर रही थी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण महाकाल ग्रुप की प्रस्तुति एवं वीर बजरंगी का राम धुन था कार्यक्रम का प्रारंभ सुंदरकांड पाठ हनुमान स्तोत्र के साथ प्रारंभ हुआ ।
शोभायात्रा में भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री व विधायक प्रदीप शुक्ला, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव ,पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ,व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडे, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चिरंजीव चौरसिया, पार्षद शाश्वत अग्रवाल पीयूष, गौरव तिवारी, भजन सम्राट राकेश श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राजेश जयसवाल, पूर्व पार्षद जितेंद्र सैनी ,चंदन आर्य, जितेंद्र अग्रवाल जीतू ,मुरली मनोहर चौरसिया, सी पी यादव, सुमित मौर्य , अजय श्रीवास्तव, प्राण तिवारी, जसवंत मिश्रा, भानु प्रकाश गुप्ता का स्वागत आयोजन समिति के संरक्षक वरुण चौरसिया ने किया। आयोजन समिति की तरफ से बृजभूषण चौधरी, सुमित विश्वकर्मा, विकास चौधरी ,राहुल गुप्ता ,सत्यम चौधरी, सूरज चौधरी ,अमन शर्मा ,अभिषेक गौड़ ,अशोक मनचंदानी, आशुतोष गुप्ता ,ओमप्रकाश गुप्ता, गणेश तिवारी, विनय शर्मा, अंकित शर्मा ,देवांश चौरसिया, संतोष राजभर,डॉ अनीता चौरसिया, धर्मेंद्र प्रसाद चौरसिया, डॉ दयाशंकर चौरसिया आदि रहे उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के सचिव संतोष राजभर ने दी है ।
No comments:
Post a Comment