संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने नगर पालिका खलीलाबाद के सीमान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका की आय बढ़ाने हेतु मुहल्ला भिटवा टोला में 43 दुकान, मुहल्ला स्टेशनपुरवा में 14 दुकान, मुहल्ला अचकवापुर में 09 दुकान, उसकाकला रोड पर 09 दुकान तथा मुहल्ला पटखौली में 26 दुकान इस प्रकार कुल 101 दुकानों का निर्माण जो पूर्व में कराया गया है, दुकानों के आवंटन करने हेतु वेस वैल्यूवेसन निर्धारित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी खलीलाबाद की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियन्ता प्रा0ख0लो0नि0वि0 एंव उपनिबन्धक तथा सहायक अभियन्ता प्रा0ख0 लो0नि0वि0 संतकबीरनगर को नामित किया गया है। गठित समिति द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से समन्वय स्थापित कर दुकानों के हेतु दुकानों की क्षेत्रफल निर्माण, माप, चौहद्दी व सडक की अवस्थिति उपलब्ध करायी गयी जिसके आधार पर वेस वैल्यूवेशन करते हुये क्रमबद्ध सूची उपलब्ध करायी गयी है।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया है कि नगर पालिका के अन्तर्गत उपरोक्त मोहल्लों में निर्मित की गयी दुकानें जो अभी अपूर्ण है तथा कुछ के फिनिशिंग आदि के कार्य अपूर्ण हैं। अपूर्ण सभी दुकानों के निर्माण तत्काल पूर्ण किये जाने की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपरोक्त मोहल्ले में निर्मित करायी गयी दुकानों के सम्बन्धित ठेकेदारों द्वारा उपस्थित होकर अवगत कराया गया है कि उन्हें निर्मित करायी गयी दुकानों का भुगतान नहीं किया गया है तथा इन लोगों द्वारा भुगतान कराये जाने का अनुरोध किया गया है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद को निर्देशित किया है कि उपरोक्त मोहल्लों में निर्मित की गयी अपूर्ण दुकानों को अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने के पश्चात् सम्बन्धित ठेकेदारों को नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें तथा नियमों एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आवंटन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment