गोरखपुर। गोरखपुर कचहरी में पेंशन भवन में उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हरि नारायण पाण्डेय ने किया। संचालन बीपी पाठक ने किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा वित्त विधेयक में जो संशोधन किया गया है जिससे पेंशनर को आठवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए हम लोगों को संयुक्त रूप से आंदोलन करना पड़ेगा। श्री पाठक ने कहा कि हमारे सांसद एवं विधायक का वेतन एवं पेंशन 24 प्रतिशत बढ़ जाता है लेकिन कर्मचारी एवं पेंशनरों को लाभ देने में दिक्कत होती है। रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री मुन्नीलाल गुप्ता ने कहा की वित्त मंत्री के द्वारा लाया गया विधेयक पेंशनर विरोधी है। इसकी लड़ाई राज्य सरकार, केंद्र सरकार, रेल विभाग के पेंशनरों को मिलकर लड़ना पड़ेगा। जिससे सरकार के समाने हम लोग पेंशनरों की ताकत को दिखा सके। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की अब लड़ाई आमने-सामने की है। आज अगर हम लोग एकजुट होकर वित्त विधेयक का विरोध नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी हमको माफ़ नहीं करेगी। हम सभी विभागों के साथ एक संयुक्त आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को ओपीएस तुरंत लागू किया जाना चाहिए।
सभा में राम आधार पांडे, डॉक्टर बीके सिंह, राम अवतार सिंह, श्याम बिहारी श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राहुल वर्मा, अवधेश कुमार राय सहित सैकड़ों कर्मचारीयों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment