बस्ती। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती में एक जन जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन जिला मलेरिया अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर राजकीय कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी गई जिला मलेरिया अधिकारी बस्ती श्री मल्होत्रा ने बताया कि मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अपने आसपास साफ सफाई तथा जल जमाव न होने दे क्योंकि इकट्ठा हुए पानी में मच्छर पर
रेड क्रॉस सोसाइटी की उपसभापति लक्ष्मीकांत पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। जिससे आम जनमानस में मलेरिया के प्रति बचाव उपचार तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सके मलेरिया फाइलेरिया डेंगू बीमारियों से बचने के लिए लोगों को सतर्क किया जाता है।
हर रविवार मच्छर परिवार सप्ताह में एक दिन कूलर का पानी, गमले का पानी, जमा टायरों में पानी को बदले क्योंकि मलेरिया के मच्छर इन्हीं में पनपते हैं । उपसभापति के द्वारा उपस्थित लोगों को मलेरिया के संबंध में शपथ दिलाया गया। आप अपने आसपास समुदाय में लोगों को मलेरिया फाइलेरिया डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करें ।
इस अवसर पर रामनयन, मनीष कुमार सिंह, रविंद्र चौधरी, ज्योति सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment