<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 23, 2025

पुलिस मुठभेड़ में पचास हजार ईनामी गिरफ्तार


बस्ती। थाना वाल्टरगंज पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में पचास हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस,  39,000 नगद, 13 मोबाइल, ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

जनपद बस्ती में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के संबंध में अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान थाना वाल्टरगंज क्षेत्र में बाइस तेईस की रात्रि में थाना वाल्टरगंज पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में अजय चौहान पुत्र रामभवन चौहान निवासी ग्राम ठड़िअवना थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अजय चौहान उपरोक्त पचास हजार का इनामिया वांछित, तथा चोरी एवं झपट्टेमारी से सम्बन्धित 08 अभियोंगों में अभियुक्त की संलिप्तता पायी गयी। अभियुक्त की निशानदेही पर माल की बरामदगी की जा रही थी, इसी दौरान अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा जब बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर स्थित नहर पुलिया के पास ग्राम सभा बेलहरा में एक बैग मे छिपाये गये माल को बरामद किया जा रहा था तो अभियुक्त द्वारा पूर्व से बैग मे छिपाये तमंचे को निकालकर अचानक पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया गया, पुलिस बल द्वारा तत्काल जवाबी कार्यवाही की गई जिसमे उक्त इनामियां अभियुक्त अजय चौहान के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर 02 जिंदा 01 खोखा कारतूस, मोबाइल फोन, ज्वैलरी, नगद 39,000 एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

अभियुक्त की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी शिव प्रसाद पुत्र शिवनारायन निवासी गौर बाजार थाना गौर जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया जो चोरी का माल खरीदने का कार्य करता था । सम्पूर्ण प्रकरण मे नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।







No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages