बस्ती। सोमवार को श्रीनेत ग्लोबल स्कूल उदय नगर हंडिया में स्कूल के प्रबंधक उदय नरायन सिंह एवं प्रबंध निदेशक राम प्रताप सिंह ने रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया। मुख्य अतिथि यशकांत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जिनके नम्बर कम आये हैं वे और अधिक परिश्रम करें। शिक्षा ज्ञान प्राप्ति का माध्यम है। वैसे तो व्यक्ति का पूरा जीवन ही अनेक परीक्षाओं से गुजरता है। अतिथियों ने अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों का उत्साहवर्धन किया।प्रबंध निदेशक राम प्रताप सिंह ने अतिथियोें का स्वागत करते हुये कहा कि स्कूल में समग्र बेहतर शिक्षा प्राथमिकता है। समर्पित शिक्षक निरन्तर नयी पीढी को सृजनात्मक रूप से गढ रहे हैं।
कक्षा नर्सरी में आदर्श - प्रथम, तृषा द्वितीय, याशिका तृतीय, आर्यन तृतीय, कक्षा एलकेजी से दिव्यांशु प्रथम, वर्तिका द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, कक्षा यूकेजी दिव्यांश सिंह प्रथम, ऋषि चौधरी सृष्टि चौरसिया द्वितीय,श्रेया चौरसिया तृतीय,कक्षा प्रथम से आकर्ष प्रथम, अक्षांश द्वितीय, आयुष तृतीया,कक्षा द्वितीय सोनाक्षी चौधरी प्रथम,आस्था चौधरी द्वितीय,परिणीति चौधरी तृतीय कक्षा तीन से लक्ष्मी नंदन सिंह प्रथम आर्यन गुप्ता द्वितीय,सूरज प्रजापति तृतीय,कक्षा चतुर्थ अर्पित राज मिश्रा,वेदिका सिंह प्रथम,रिद्धिमा गुप्ता,साहिल द्वितीय, हर्ष शुक्ला तृतीय कक्षा पंचम से अभिनव पांडेय प्रथम,मो.यूसुफ द्वितीय,मो.हम्मद खान तृतीय कक्षा 6 से नेहा जायसवाल प्रथम,खुशबू द्वितीय, सोनी गौतम तृतीय कक्षा 7 से नैंसी शुक्ला प्रथम,शुभम चौधरी, अर्पिता शर्मा,दिव्यांशी गुप्ता,आँचल चौधरी तृतीय कक्षा 8 में अंशिका जायसवाल, महक चौहान प्रथम,संजना,सुमन द्वितीय,सारिका तृतीय कक्षा 9 से शालिनी गिरी प्रथम,अवधेश गुप्ता द्वितीय, अर्चना चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भावेश पांडेय, यशवंत सिंह रोलू, अनिल पांडेय, रवि त्रिपाठी, अलका गुप्ता, नेहा शुक्ला, शालू श्रीवास्तव, वंदना, अनुष्का, शिखा सिंह, प्रिया, शालिनी, सलोनी, रितु, शैलेश,हृदय राम मिश्रा, उद्धव, दिलीप, प्रमोद, विजय, सत्येन्द्र पांडेय, बीएल चौहान, कमल नयन, शीतला पांडेय, पुनीत मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment