बस्ती। कबीर साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष मो. सामईन फारूकी के संयोजन में गुरूवार को प्रेस क्लब में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र ने कहा कि पर्व त्यौहार हमें नयी ऊर्जा देते हैं। ईद खुशियों का पर्व है जिसे सभी लोग मिल जुलकर मनाते हैं। इससे गंगा जमुनी तहजीब को मजबूती मिलती है। विशिष्ट अतिथि देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि समय बदल गया है, लोग पर्व त्यौहारों का बटवारा करने लगे हैं। ऐसे में हमें परस्पर भाई चारे को मजबूत बनाने के लिये अपनी साझा संस्कृति को स्वर देना होगा। वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कहा, “हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है, यहां हर त्योहार मिलजुल कर मनाया जाता है, यही हमारी ताकत है, यही हमारी पहचान है.” कहा कि यह आयोजन भाईचारे और सौहार्द का उत्सव है।
ईद मिलन समारोेह को श्याम प्रकाश शर्मा, नीरज कुमार वर्मा, सन्तोष श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि हमें अपने भाई चारे को बनाये बचाये रखना होगा। संचालन डा. अफजल हुसेन अफजल ने किया। कबीर साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष मो. सामईन फारूकी ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये कहा कि ईद खुशियां बाटने का त्यौहार है।
इस मौके कवि सतीश आर्य, डा. विनोद कुमार उपायाय, दीपक सिंह प्रेमी, शाद अहमद शाद, रहमान अली ‘रहमान’ अहमद जावेद अंसारी, अजीत श्रीवास्तव, सागर गोरखपुरी, अर्चना श्रीवास्तव, फूलचन्द चौधरी आदि ने कविता और शायरी के माध्यम से ईद की खुशियों को साझा किया। कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह, आशुतोष, राम विलास कसौधन, जगत प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment