बस्ती। बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम द्वारा जनपद स्तर पर समीक्षा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की संस्तुति पर बस्ती सदर और हर्रैया के पदाधिकारियों की घोषणा किया है।
बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बस्ती सदर में भूपेन्द्र कुमार विधानसभाध्यक्ष, तवारक अली उपाध्यक्ष, उमाशंकर गौतम महासचिव, सुरेन्द्र कुमार सचिव, जोगेन्द्र चौधरी कोषाध्यक्ष और आदित्य राना को बी.वी.एफ. संयोजक मनोनीत किया गया है।
इसी कड़ी में हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में नौमी प्रसाद विधानसभाध्यक्ष, प्रभात वर्मा उपाध्यक्ष, साधूसरन महासचिव, अवनीश राज सचिव, आफताब आलम कोषाध्यक्ष और अमित कुमार को बी.वी.एफ. संयोजक मनोनीत किया गया है।
No comments:
Post a Comment