<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 6, 2025

सपा की मासिक बैठक में पीडीए और समान विचारधारा के लोगों को वोटर बनाने पर जोर


गोरखपुर। रविवार को ग्रामीण विधानसभा एवं शहर विधानसभा कि मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक कि अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया एवं संचालन 323 ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने किया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष नीरज शाही मौजूद रहे।
महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर छुटे हुए बूथ और बीएलए जल्द से जल्द बनाकर कार्यालय में जमा कर दें और बड़े पैमाने पर पीडीए समाज के लोगों का नाम वोटर लिस्ट में बड़वाने का काम करें और अपने विचारधारा से जुड़े लोगों का नाम अवश्य वोटर लिस्ट में शामिल करवाये तथा जो भी बोकस नाम है उनको युद्ध स्तर पर कटवाने का काम करें अगर आप सभी यह काम कर ले गए तो 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से एवं अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता यह तभी संभव है जब आप लोग ईमानदारी से एकजुट होकर काम करेंगे 8 अप्रैल से 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक स्वाभिमान स्वमान ग्रामीण विधानसभा एवं शहर विधानसभा सहित पूरे महानगर में कार्यक्रम चलाया जाएगा और इस कार्यक्रम के माध्यम से दलित समाज एवं पीडीए समाज को इकट्ठा करने का काम किया जाएगा जिससे इस समाज पर हो रहे जुर्म और अत्याचार का जवाब 2027 में सरकार बनाकर दिया जा सके।
मुख्य अतिथि नीरज शाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हर परिस्थिति में काम करने में सक्षम है आप सभी से अपेक्षा किया जाता है कि आने वाले 2027 में आप पार्टी को मजबूत कर कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे यह तभी संभव है जब आप लोगों के बीच जाकर समाजवादी पार्टी के पूर्ववर्ती कार्य को जन-जन तक पहुंचा ले जाएंगे और अपने विचारधारा के लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल कर ले जाएंगे और बूथों को मजबूत कर ले जाएंगे तब वह दिन दूर नहीं की 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी और रुके हुए विकास फिर से चालू हो जाएंगी और सभी वर्गों के चेहरे पर मुस्कान ला सकेंगे तब जाकर लोहिया और मुलायम सिंह के सपने को हम सरकार कर सकेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद दत्त शुक्ला, राहुल गुप्ता, रौनक श्रीवास्तव, सच्चिदानंद यादव, इमरान खान, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनिल यादव, डा.आफताब निजामी, रामवृक्ष मौर्य, संजय यादव, उमाशंकर चौधरी, ऋषि मुनि, राजा राम चौहान, संतोष यादव, राम आशीष यादव, रामकृपाल यादव, रामानंद निषाद, रवि जायसवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, धीर यादव रामभवन शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव संतोष जायसवाल आशीष श्रीवास्तव सतीश यादव, शुभम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages