गोरखपुर। सेक्टर फाइनेंशियल बिल 2025 में पेंशनरी नियमों में सरकार द्वारा किए गए बदलाव को लेकर आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर पेंशनर समाज द्वारा धरना दिया गया । गोरखपुर में नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क पर पेंशनरों द्वारा दिए गए धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने समर्थन दिया परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव के अगुवाई में संरक्षक अशोक पांडेय महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल अनूप कुमार इजहार अली कनिष्क गुप्ता अनिल द्रिवेदी वरुण वर्मा बैरागी सहित तमाम कर्मचारी नेताओं ने इस धरने को समर्थन दिया तथा जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ज्ञापन लेने आए अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम अमित जयसवाल को माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा।
धरने के संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की सरकार पेंशनरी नियमों में बदलाव कर कर पेंशनर समाज के साथ जुल्म का इम्तिहान कर रही है सरकार अति शीघ्र अपने इस काले कानून को वापस ले अन्यथा कर्मचारी और पेंशनर समाज आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों का भी हक छीनने में लगी हुई है जो की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है अब जरूरत है की कर्मचारी और पेंशनर समाज मिलकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार करें और अपनी सभी मांगों के मांनने तक अपना संघर्ष जारी रखें।
No comments:
Post a Comment