<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 18, 2025

मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में हुआ भव्य क्रिकेट मैच का आयोजन


गोरखपुर। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जन्म पखवाड़ा और पोषण पखवाड़ा के उपलक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में भव्य क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के जन्म पखवाड़ा ( 14 से 28 अप्रैल 2025) और पोषण पखवाड़ा ( 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 ) के उपलक्ष्य में विकास भवन के अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

टीम ब्लू के कप्तान मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना थे एवं टीम ब्लू के अन्य खिलाड़ियों में मुख्य रूप से उपायुक्त मनरेगा रघुनाथ सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह आदि थे। टीम ग्रे के कप्तान जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा थे, टीम में मुख्य रूप से खिलाड़ियों में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ सिंह, बीडीओ पिपराइच रजत गुप्ता, बीडीओ बेलघाट सतीश सिंह, बीडीओ खोराबार आसिफ अख़लाक़ एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अभिशांक निगम आदि थे।

जिला विकास अधिकारी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। मुख्य विकास अधिकारी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गँवा कर कुल 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए जिला विकास अधिकारी की टीम 159 रन ही बना सकी और 40 रनों से परास्त हो गई। 

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से  बेस्ट फील्डर का अवार्ड प्राप्त किया, वही बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड खंड विकास अधिकारी बेलघाट सतीश सिंह को प्राप्त हुआ, बेस्ट बॉलर का अवार्ड भूमि संरक्षण अधिकारी अभिशांक निगम, मैन ऑफ़ द मैच आशीष सचान को मिला।

राजश्री अस्पताल तारामंडल के सौजन्य से इस सद्भावना मैच का आयोजन हुआ जिसमे एबोनिक्स इंडिया लिमिटेड ने भी भूमिका निभायी। इस मैच के माध्यम से हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के साथ साथ पोषण पखवाड़ा 2025 के संदेशों को जनमानस में प्रसारित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने जहाँ इस तरह के मैच को ऐतिहासिक बताते हुए हर माह आयोजित कराने की बात की वही जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ आयोजक राजश्री अस्पताल से विवेक मिश्रा, विकास, शंभु भट्ट एवं एबोनिक्स इंडिया लिमिटेड से अभिषेक कुशवाहा को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

मैच में प्रतिभाग करने वाले अन्य लोगो में जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, एडीपीआरओ, सहायक निबंधक सहकारिता, एडीएसटीओ, सौरभ मिश्रा, अनिल सिंह, राजेश चंदोला, मृणाल, विजय त्रिपाठी, रवि, अभिषेक, आदेश आदि थे।

इस सद्भावना मैच के माध्यम से संविधान के मूल्यों को अक्षुण्ण रखने के साथ साथ पोषण पखवाड़ा के संदेश को जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य को हासिल करने का प्रयास किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages