गोरखपुर। होटल में पार्टी करने के बाद कार से बिहार जाने के लिए निकले आदर्श राय रास्ता भटक कर रेलवे लाइन पर पहुंच गए। गूगल मैप पर गलत लोकेशन सेट कर गाड़ी चला रहे आदर्श सामने से ट्रेन आती देख हड़बड़ा गए। जल्दबाजी में कार डोमिनगढ़-जगतबेला रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर गिट्टियों में फंस गई। मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे हादसा टला।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने आदर्श राय को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों की सहायता से कार को रेल लाइन से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन आधा घंटा खड़ी रही।बिहार के गोपालगंज स्थित गोपालपुर के रहने वाले आदर्श राय गोरखपुर आए थे। यहां होटल में पार्टी करने के बाद वह घर जाने के लिए निकले।
- ड्राइवर ने नहीं डाला था पूरा पता
मोबाइल फोन में गूगल मैप पर पूरा पता बिहार, गोपालगंज, गोपालपुर लिखने की बजाय सिर्फ गोपालपुर लोकेशन डाली और चल दिए। गूगल मैप गोरखपुर के नजदीक गोपालपुर को सर्च कर रास्ता बताने लगा।
रात 01 बजे के आसपास कार लेकर वह डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन के बीच रेल लाइन पर चढ़ गए। इसी बीच आ रही मालगाड़ी उनके नजदीक पहुंच गई।
आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक दशरथ प्रसाद ने बताया कि डोमिनगढ़ व जगतबेला के मध्य हुंडई वैन्यू (बीआर 01 एचक्यू 4957) के चालक आदर्श राय डाउन रेलवे ट्रैक को जानबूझ कर पार कर रहे थे। कार, मालगाड़ी से टकराने से बची। वाहन चालक के विरुद्ध रेल अधिनियम की धाराओं में मामला पंजीकृत कर रेलवे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
No comments:
Post a Comment