बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के बस्थनवा निवासी श्याम सुन्दर पुत्र राजकुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। सोमवार को दिये पत्र में श्याम सुन्दर ने कहा है कि उसकी पत्नी अंजली यादव परसुरामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के बस्थनवा की ग्राम प्रधान हैं। गत 21 अप्रैल को पैकोलिया थाना क्षेत्र के दुलारपुर निवासी विजय कुमार पुत्र रघुवीर, शम्भूनाथ पाठक पुत्र शिवसरन, पदुमनाथ पाठक पुत्र श्याम बिहारी पाठक, अखिलेश पाठक पुत्र लाल बिहारी पाठक निवासी बस्थनवा ने फर्जी हाजिरी न बनाने पर रोजगार सेवक रेशमा भारती और उनके पति पवन कुमार को बुरी तरह से मारा पीटा। पैकोलिया पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसी रंजिश को लेकर विजय कुमार फर्जी मुकदमा लिखवाकर दबाव बनाने का षड़यंत्र कर रहे हैं। आये दिन ग्राम प्रधान पति के विरूद्ध दबाव बनाने के लिये तरह-तरह के षड़यंत्र रचे जाते हैं।
श्याम सुन्दर पुत्र राजकुमार ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि मामले की जांच कराकर विजय कुमार के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जाय।
No comments:
Post a Comment