बस्ती। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर निषादराज गुह्य, और पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी 118वीं जयंती पर याद किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढना होगा। बाबू जगजीवन राम समता के महानायक थे और समाज के कमजोर, शोषित और पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं उनके न्याय के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्षरत रहे , उन्होने संसदीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए जो योगदान दिया इसके लिये उन्हें युगों तक याद किया जायेगा।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, साधू शरन आर्य, ई. राज बहादुर निषाद, गिरजेश पाल, मंजू पाण्डेय, अवधेश सिंह आदि ने निषादराज गुह्य, और पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि निषादराज गुह्य ने ही वनवासकाल में राम, सीता और लक्ष्मण को अपने सेवकों के द्वारा गंगा पार करवाया था । कहा कि बाबू जगजीवन राम ने देश और दलित वर्ग के उत्थान के लिए अनेक कार्य किया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय-जवान जय- किसान के नारे को सही मायने में बाबू जगजीवन राम ने चरितार्थ किया था। बाबूजी ने अपना पूरा जीवन वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। उन्होंने उनके हक और भागीदारी को मजबूत कर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की। वे जन मानस में सदैव याद किये जायेेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप श्रीवास्तव, राहुल चौधरी, रामबचन भारती, लालजीत पहलवान, डा. वाहिद सिद्दीकी, शकुन्तला देवी, सरोज बाला कन्नौजिया, आनन्द कुमार निषाद, सोमनाथ ‘सन्त’,विनय तिवारी, राम बहादुर सिंह, मो. अलीम, अखिलेश, सर्वेश शुक्ल, लालजी शर्मा, अतीउल्ला सिद्दीकी, मो. अशरफ, रामधीरज चौधरी, गुड्डू सोनकर, राजेश साहनी, मोहित निषाद के साथ ही अनेक कांग्रेस नेता, पदाधिकारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment