बस्ती। जीवीएम कान्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं में सफल मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में सैकड़ो की संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे जिसमें उनका उत्साह देखने लायक था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । तद्पश्चात मेधावी बच्चों को संतोष सिंह एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चे सम्मानित किया जा रहे हैं उन्होंने वास्तव में बहुत कठिन परिश्रम किया है और यह सम्मान उनका तो है ही साथ में उनके अभिभावकों का भी सम्मान है और वह जिन ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं उन्हें बनाए रखना है और मैं उनकी इस सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देता हूं। संतोष सिंह ने लोगों को इस बात की घोषणा की की विद्यालय में प्राइमरी और जूनियर वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों की वर्ष वर्ष की फीस एवं उनका यूनिफॉर्म विद्यालय के द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाएगा। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों में आयांश जेसिका रूद्राराज, सान्वी, तन्वी, आरोही, शिफा, हमजा, अर्चित कुंजिका, आदित्य, यशराज, आकृति, हनी, श्रेयांश, अंशिका रोशनी, प्रयत्न, अवंतिका, स्निग्धा, आदर्श एवं आरुषि रहे विभिन्न कक्षाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों में दिव्यांश मानवी कार्तिक आदित्य अपूर्व आस्वी आशुतोष आयांश सौरभ कुशल अल्तसा आरुष वर्तिका अंशिका सालवी जीशान ज्योति सिद्धि प्रियेश अंशु स्वर्णिमi एवं आयुष रहे विभिन्न कक्षाओं में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों में द्ववित मनु अभिषेक अजान स्वपनिल शिवांश कुलसुम अभिराज अथर्व अन्य अल उल हक शिवम आयुष्मान गौरी शौर्य शिक्षा इशा श्रद्धा शुभी प्रिया हर्ष शिव एवं सक्षम रहे विद्यालय में प्राइमरी वर्ग में आकृति त्रिपाठी एवं जूनियर वर्ग में प्रयत्न गुप्ता ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन प्रिंस एवं नमन ने सफलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर राकेश, राजेश, निकहत, मीनाक्षी, रुबीना, ममता, हिना, शिवानी कोमल काजल श्रेया सावित्री निकिता श्रुति खुशबू निधि अलीना विजय मोहन जेपी नेल्सन पवन जितेंद्र कमलेश आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment