गोरखपुर। आज पीडी यूनियन भवन पर सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ की बैठक हुई जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव एवं एन.ई. रेलवे पेंशनर एसोसिएशन रेके महामंत्री मुन्नी लाल गुप्ता ने भाग लिया। बैठक को अनिल कुमार पांडे मंडल सचिव में संबोधित करते हुए वर्तमान केंद्र की सरकार तथा राज्य सरकार कर्मचारी विरोधी है जिसके कारण सरकारी कर्मचारी को उनके अधिकार से वंचित करने की साजिश किया जा रहा है। जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है बैठक को संबोधित करते हुए रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि साथियों आज समय आ गया है की हम सभी पेंशनर साथियों को एकजुट होना पड़ेगा तथा अपनी लड़ाई में वर्किंग कर्मचारियों को भी साथ में जोड़ना पड़ेगा हम लोग आज भी वर्किंग कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
पेंशनर एसोसिएशन के महामंत्री मुन्नीलाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय सिविल सर्विसेज में संशोधन करने करने का काम किया गया है। जिसके द्वारा आठवीं वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार के एग्जिट होकर लड़ाई लड़ना पड़ेगा तभी सरकार संशोधन को वापस लेने पर बातें होंगे।
बैठक को नंदलाल पांडे मंडल अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी कर्मचारियों को तथा पेंशन साथियों को एकजुट होना पड़ेगा अन्यथा सरकार हम लोगों को मिलने वाले सुविधाओं वंचित करने का करने का काम करेगी। बी पी गुप्ता ने आवाहन किया कि आज इस लड़ाई को लड़ने के लिए एक संयुक्त संगत समिति बनाने की आवश्यकता है सभा को एस.एन. मौर्य, राकेश कुमार श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित 22 अप्रैल को नगर निगम पर होने वाले प्रदर्शन पर भारी संख्या में भाग लेने की अपील किया गया।
No comments:
Post a Comment