गोरखपुर। भगवान महावीर जी की जयंती के अवसर पर आर्य नगर स्थित जैन मंदिर गोरखपुर द्वारा आयोजित दिव्य भव्य शोभायात्रा निकाली गई। त्याग, तप, सत्य व अहिंसा के शाश्वत प्रतीक, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी के जयंती पर भगवान महावीर जी द्वारा दी गयी शिक्षाएं एवं उनके अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य व अपरिग्रह के पंचशील सिद्धांत सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहे है।
संपूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और करुणा का मार्ग दिखाने वाले भगवान महावीर जी की शिक्षाएं समूची मानवता के लिए पाथेय हैं।
शोभायात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्प दंत जैन, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव,जितेन्द्र चौधरी जीतू , जितेन्द्र सैनी, गौरव तिवारी, पार्षद शाश्वत अग्रवाल सहित बडी संख्या में लोग शोभायात्रा में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment