<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 29, 2025

शहीद हुए हिन्दू भाइयों को दी श्रद्धांजलि


बस्ती। आरोग्य भारती, विश्व आयुर्वेद परिषद तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री चौक पर एकत्र होकर कश्मीर के अनन्तनाग में आतंकवादीयों द्वारा शहीद हुए हिन्दू भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ला ने कहा कि अनन्तनाग में आतंकवादीयों द्वारा अत्यंत कायरतापूर्ण कार्य किया गया हमारी सरकार इस अपराध के लिए पाकिस्तान को जल्द ही सबक सिखायेगी।

आरोग्य भारती के प्रदेश सचिव डा0 दीपक सिंह ने कहा कि हमें देश के अन्दर पल रहे आस्तीन के सांपों से अधिक खतरा है, पाकिस्तान के साथ इन्हें भी कुचलना होगा।

चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक डा0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कश्मीर में निहत्थे हिन्दुओं पर गोलियां चलाकर आतंकीयों ने अच्छा नहीं किया सरकार को चाहिए जिस प्रकार सर्जिकल्स स्ट्राइक करके पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था एक बार फिर से देश वहीं चाहता है।

चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के जिला सहसंयोजक डा0 वी के श्रीवास्तव ने कहा कि कश्मीर के अन्दर गद्दार बैठे हुए हैं जो कि इन आतंकियों को पनाह दे रहे हैं इन आतंकियों को पनाह देने वाले उतने ही दोषी हैं जितने यह आतंकी दोषी हैं। सरकार को इन घर के भेदियों को ठिकाने लगाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 बाल कृष्ण यादव, डा0 अजीत कुशवाहा,डा0लल्लन प्रसाद,डा0 कल्पना, डा0 सौरभ श्रीवास्तव,डा0 टाईगर शक्ति सिंह,डा0 आशुतोष सिंह,डा0 आर एल मिश्र,डा0 प्रीतम गुप्ता, दया शंकर मिश्रा, निरंकुश शुक्ल,सौरभ सिन्हा, त्रिलोकी प्रसाद, कृष्ण राव, अर्जुन उपाध्याय,मयंक श्रीवास्तव, आदित्य नारायण गिरी, दिनेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages