बस्ती। थानाध्यक्ष गौर व चौकी प्रभारी बभनान मय पुलिस फोर्स के साथ चैत्र रात्रि नवमी के दृष्टिगत कल पड़ने वाले जुलूस के निर्धारित मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा रोड के दोनों साइड पङने वाले मकान की छतो व अन्य संदिग्ध चीजों का निरीक्षण किया गया थाना क्षेत्र में सायं कालीन पैदल गस्त किया गया व ड्रोन कैमरे से कस्बा बभनान का निरीक्षण किया गया।
थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कस्बा बभनान में सायं कालीन पैदल गस्त किया गया। पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई तथा सड़क के किनारे लगे ठेला, सब्जी फल की दुकानों को सड़क किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा सड़क की पटरी छोड़कर दुकान लगाने हेतु हिदायत किया गया।
No comments:
Post a Comment