गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा परिषद, डा अशोक कुमार श्रीवास्तव फैन्स क्लब एवं अशोका फाउंडेशन के तत्वावधान में तारामंडल, निकट बौद्ध संग्रहालय के पास रेल विहार स्थित अशोक विला के सभागार में आर्य समाज को पूरे पूर्वांचल में घर-घर में पहुंचने वाले आर्य समाज के प्रसिद्ध प्रचारक प्रहलाद गुप्ता को "आर्य अशोक पूर्वांचल रत्न" सम्मान से मुख्य अतिथि विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक संगठनों के संरक्षक प्रमुख समाजसेवी दुर्गा प्रसाद , पूर्व रेलवे अधिकारी ई. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार ने सम्मानित किया। ।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद बाबूजी ने कहा कि प्रहलाद गुप्ता का आर्य समाज के प्रति निष्ठा लगाव, एक साधारण मानव से संत तक ले जाती है। यह आर्य समाज के प्रचार प्रसार के साथ-साथ समाज में बढ़ रहे कुरीतियों को समाप्त करने में लगे हुए हैं। इन्हें सम्मानित कर हम सभी गर्व की अनुभूति कर रहे है।
इसी क्रम में रेलवे के पूर्व अधिकारी इंजीनियर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कोई भी कार्य हृदय से किया हुआ हो , वह एक अच्छा परिणाम देता है। जिस तरह प्रहलाद गुप्ता ने आर्य समाज का अलख गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में जगाया है, वह निश्चित ही बड़ा सुखद है। प्रहलाद जी धर्म के साथ-साथ गरीब असहायों में जिसमें वृद्ध जन व् छात्र छात्रा किसी कारणवश या पैसे के अभाव में शिक्षा आदि नहीं ग्रहण कर पाते हैं । उन्हें वह अपने संसाधनों से मुहैया कराते हैं जो निश्चित ही काबिले तारीफ है।
सम्मान से अभिभूत प्रह्लाद गुप्ता ने कहा कि सम्मान कैसा भी हो हमेशा अच्छा लगता है और यह सम्मान तो मेरे लिए बड़ी बात है। इससे और ऊर्जा मिलती है। मैं सभी उपस्थित जनों का आभारी हूं। सम्मान समारोह का संचालन रेलवे एक्टिविस्ट इंजीनियर रंजीत कुमार श्रीवास्तव ने व सभी जनों का आभार प्रसिद्ध उद्यमी इंजीनियर संजीत कुमार ने किया।
इस अवसर पर सर्व श्री सूर्यनारायण त्रिपाठी, डॉ किरण श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना,डा विभा श्रीवास्तव, मनोरमा मिश्रा, निवेदिता, स्मिता, मनीषा, सामाजिक कर्मयोगी मंजीत कुमार (बाबु), ई अनुभव श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, विजय दुबे, प्रवीन शाही सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment