बस्ती। गुरूवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमा तृतीय में स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पशु आहार, साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, गर्मी में पशुओं की व्यवस्था आदि की विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। निर्देश दिया कि गौशाला में पशुओं को कोई असुविधा न होने पाये। उन्होने पशुओं के चारा हेतु बरसीन बोने और सोलर पैनल आदि सुविधाओं की सराहना किया।
ग्राम प्रधान रामजनम, ग्राम विकास अधिकारी, गौशाला प्रभारी अनुरोध कुमार श्रीवास्तव ने डीएम को गौशाला के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान रामसजन, डा. राजू, नुरूलहुदा, डा. विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद उपाध्याय, प्रदीप शुक्ल, इन्द्रजीत के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment