गोरखपुर। जगदीशपुर-जंगल कौड़िया रिंग रोड के निर्माण की आखिरी तिथि तय कर दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के सदस्य आइएएस विशाल चौहान और उत्तर प्रदेश पूर्व के क्षेत्रीय अधिकारी एसके आर्या ने गोरखपुर-अयोध्या फोरलेन का काम वर्षा के पहले और बड़हलगंज में सरयू नदी के पुल को कटान से बचाने के लिए जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने को कहा है।
वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जरूरी कार्य कराए जाएंगे। एनएचएआइ के परियोजना अधिकारी ललित प्रताप पाल के साथ निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
विशाल चौहान ने निर्माणाधीन फोरलेन सोनौली-गोरखपुर व गोरखपुर-उत्तर पूर्व रिंग रोड के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नक्शे के माध्यम से पूरी जानकारी ली। कार्यदाई संस्थान मेसर्स पीएनसी इंफ्रा लिमिटेड और संबंधित ठीकेदार मेसर्स विजय कंस्ट्रक्शन को मिट्टी भराई का कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा।
निर्देश दिए कि परियोजना का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाना चाहिए। सोनौली-गोरखपुर राजमार्ग निर्माण कार्य के अंतर्गत रेलवे की ओर से प्रस्तावित नई लाइन के संबंध में उप मुख्य अभियंता रेलवे गोरखपुर व रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रस्तावित रेल लाइन के कारण बदलावों पर चर्चा की गई। बताया गया कि इस कारण उक्त स्थल पर राजमार्ग निर्माण कार्य बाधित है। उक्त बदलाव का आगणन जल्द तैयार कर कार्य पूरा कराने को कहा गया।
- सरयू में ज्यादा प्रवाह हो रही कटान
एसके आर्या व ललित प्रताप पाल ने बताया कि विशाल चौहान को बताया कि वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर सरयू नदी में अत्यधित प्रवाह के कारण नदी के ऊपरी तरफ कटान हो रही है। वर्षा के मौसम में नदी के एप्रोच के कटान का खतरा है। इसका असर राजमार्ग पर पड़ेगा।
इससे राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो सकता है। इस पर विशाल चौहान ने निर्देश दिए कि वर्षा से पूर्व हर हाल में कटान रोकने के लिए योजना बनाकर कार्य पूर्ण कराएं। सिचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ खंड विभाग ने सहायता का आश्वासन दिया है।
- राजमार्गों पर दुर्घटनाएं रोकने के निर्देश
अयोध्या-गोरखपुर खंड पर मौजूदा कार्यरत संस्था मेसर्स शर्मा कंसट्रक्शन को वर्षा के पूर्व सभी कार्य पूर्ण कराने को कहा गया। निर्देश दिए गए कि कार्यों का असर यातायात पर नहीं पड़ना चाहिए। यातायात को सुगम होना चाहिए। विशाल चौहान ने सभी राजमार्गों पर दुर्घटना बहुल क्षेत्रों, ब्लैक स्पाट श्रेणी स्थलों पर बचाव के उपाय कराने के निर्देश दिए। कहा कि राजमार्गों पर दुर्घटनाएं रुकनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment