गोरखपुर। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के पदाधिकारीयों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ऑफिस पर फाइनेंसियल बिल 2025 में पेंशनरी नियमों में बदलाव को लेकर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव संरक्षक अशोक पांडे और उपाध्यक्ष इजहार अली सहित तमाम कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे हमारे सभी अधिकारों को छीन रही है और कर्मचारियों के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार कर रही है इसलिए आज हम सभी वस्त्र उतार कर सरकार के इस कृत्य का विरोध करते हैं।
संरक्षक अशोक पांडेय ने कहा कि कर्मचारी पूरी जवानी सरकार के कार्यक्रम को धरातल पर उतरता है और जब रिटायर होता है तो पेंशन उसके पुत्र के रूप में बुढ़ापे में उसकी रक्षा करती है लेकिन यह सरकार हमसे हमारा पेंशन रूपी पुत्र छीन ली और अब हमें यूपीएस और एनपीएस का लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में बहुत ही रोष है।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक पांडे, मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अनिल द्विवेदी, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, दिव्यांशु कुमार गौड़, गौतम यादव व अमर यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment