<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 18, 2025

कागजातों की जांच कराने को कहना पड़ा भारी, हुई पिटायी


बस्ती । आटो रिक्शा जन कल्याण समिति जिलाध्यक्ष मो. हारून को शुक्रवार को दिन में लगभग 7 बजे 25 आटो रिक्शा चलवाने वाले मोईज पुत्र मुस्लिम निवासी मिल्लतनगर थाना कोतवाली ने अज्ञात लोगोें के साथ पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के इण्डियन कानवेन्ट स्कूल के पीछे घर में घुसकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दिया। इससे आक्रोशित आटो चालकों ने संरक्षक महेन्द्र श्रीवास्तव के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही मो. हारून और उनके परिजनों के जान माल की सुरक्षा करायी जाय।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से समिति के संरक्षक महेन्द्र श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष मो. इम्तियाज ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश के अनुरूप जनपद में टेम्पो और ई- रिक्शा चालकों की सघन जांच चल रही है। इस पर समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आग्रह किया कि शिविर लगाकर टेम्पो, ई- रिक्शा कागजातों की जांच पूरी करा लिया जाय और टेम्पो चालकों का उत्पीड़न न हो। ए.आर.टी.ओ. ने समिति के आग्रह पर शिविर लगवाया किन्तु मोईज ने इसके विरोध किया। मो. हारून ने मोईज से आग्रह किया था कि अपने टेम्पों के कागजातों की जांच करवा लो, इसी बात को लेकर मोईज ने मो. हारून पर हमला करा दिया। इससे टेम्पो चालकों में रोष है।
एसपी को ज्ञापन देने वालों में हयात मोहम्मद उर्फ ‘टी.टी’, अकबर अली, गोपाल जी गुप्ता, सोनू कुमार राठौर, वारिस अली आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages