बस्ती। प्राथमिक शिक्षा किसी भी शिक्षा प्रणाली की नींव होती है, जो आगे की शिक्षा और विकास के लिए आधार प्रदान करती है। उक्त बातें एसडीएम हरैया मनोज प्रकाश ने हर्रैया विकास खण्ड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रेवरादास के परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा बच्चों के लिए बुनियादी कौशल और ज्ञान का आधार बनाती है जो उन्हें भविष्य के लिए तैयार करती है। कहा कि वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों में व्यापक बदलाव हुआ है जिससे बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि बीईओ विजय आनंद ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों को अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से करना जरूरी है। शिक्षक विद्यालयों में बेहतर शिक्षा दें और अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल भेजें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। अतिथियों द्वारा विद्यालय के निपुण बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, अतिथि स्वागत गीत, शिक्षा जागरूकता, राधा कृष्ण गीत, स्कूल चलो अभियान गीत, पर्यावरण नाटक, नशा मुक्ति नाटक, राम आएंगे गीत, देशभक्ति गीत, समाज सुधारक गीत, स्वच्छता गीत सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक और क्षेत्रीय लोगों ने कार्यक्रम को खूब सराहा। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। मंच पर बच्चों की हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शरण की अगुवाई में उदय प्रताप सिंह, संजय कुमार, डॉ वंदना सिंह, भागीरथी, राजरतन और अनिल धर दूबे द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण, बैज अलंकरण और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार वर्मा ने किया।
इस अवसर पर सर्जन डॉ दीनानाथ पटेल, विनोद वर्मा, भीम सिंह, रवि कुमार, सुग्रीव वर्मा, अशोक कुमार शुक्ल, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, मंत्री राम प्यारे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यराम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र, संगठन मंत्री विवेक कान्त पाण्डेय, गिरिजेश बहादुर सिंह, सर्वदेव सिंह, डॉ श्री नारायण मिश्र, डॉ योगेश सिंह, अखिलेश सिंह, हनुमान दूबे, अमरचंद वर्मा, हरि सिंह, राकेश सिंह, आदित्य सिंह, मानिक राम वर्मा, हनुमान वर्मा, अनीता वर्मा, सीता कुमारी, मेवाल्ती देवी, प्रभात रंजन वर्मा, महेंद्र वर्मा, अरविन्द दूबे, राम नारायण, विजय, राजू वर्मा, लालता प्रसाद, महेंद्र, बुद्धिराम, आरती, हीरालाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment