<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 6, 2025

भजन सम्राट संदीप श्रीवास्तव के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु






बस्ती। साईं श्रद्धा सबुरी कीर्तन मंडली द्वारा केशव कुंज में साईं नाम जाप साईं भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम मुख्य यजमान सत्यव्रत श्रीवास्तव और ज्योति श्रीवास्तव ने साईनाथ महाराज का माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी भक्तों ने सामूहिक रुप से श्री साईं बावनी का पाठ किया और साई नाम जाप कर माहौल को साईं मय कर दिया। साई भजन संध्या का शुभारंभ साई भजन सम्राट संदीप श्रीवास्तव ने मशहूर भजन "दीवाना तेरा आया साईं तेरी शिरडी में "  प्रस्तुत कर माहौल साईमय कर दिया। इसके बाद साईं भजन गायक सन्दीप श्रीवास्तव ने अगला भजन " मेरी झोपड़ी के भाग्य आज जाग जाएंगे साईं आएंगे" प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसी क्रम में साईं भक्त नीरज राजा ने "तेरे जीवन मे खुशियाँ तमाम आएंगी, लेजा माँ की दुआएं तेरे काम आएंगी " भजन की प्रस्तुति कर साईं चरणों मे अपनी हाजिरी लगाई। गायक सुनील श्रीवास्तव ने "हमने आंगन नही बुहारा कैसे आएंगे भगवान" प्रस्तुत कर अपनी हाजिरी लगाई।कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। साईं आरती और भंडारे के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

उक्त अवसर पर रजत श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पायल श्रीवास्तव,सत्यम , मुकेश, सम्राट, समर्थ स्वर्ण लता श्रीवास्तव, कार्तिकेय श्रीवास्तव, नितिन कुमार श्रीवास्तव आदि भक्त उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages