संत कबीर नगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कन्नौजिया के निर्देशन में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वी0क0े सोनी की देखरेख में जिले से विदेश को हज पर जाने वाले हज यात्रियों का चिकित्सीय परीक्षण एवं टीकाकरण कराया गया। जिसमे 129 की लिस्ट के सापेक्ष 112 हज यात्रियों का चिकित्सिय परीक्षण एवं टीकाकरण मदरसा जामिया अरविया अहले सुन्नत मुस्बाहुल उलूम विधियांनी खलीलाबाद में कराया गया।
इस शिविर में डॉ सुखदेव, डॉ मकीम, सत्यब्रत त्रिपाठी फर्मसिस्ट, वीरेंद्र बहादुर आई0ओ0, लालचंद, मोहम्मद कैंसर खान, दिग्विजय शर्मा एवं टीकाकर्मी संगीता राय, रीता राय, संध्या श्रीवास्तव, संगीता आदि लोग उपिस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment