<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 26, 2025

राष्ट्रीय स्तंभ के सामने शिक्षकों ने फूंका आंतकवाद का पुतला

बस्ती। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा धर्म पूंछकर की गई क्रूरतम हत्या से आक्रोश है। शनिवार को  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बनकटी अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव के संयोजन में कंपोजिट विद्यालय बनकटी के परिसर में स्थापित राष्ट्रीय स्तंभ के सामने पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों के निर्मम हत्या तथा पाकिस्तान के इस घिनौने हरकत के विरोध में शिक्षकों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन  किया ।


 आतंकवाद के पुतला दहन से पूर्व  शिक्षक नेता अभय सिंह यादव ने कहा कि पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा धर्म पूंछकर की गई क्रूरतम हत्या दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है। मांग किया कि केन्द्र सरकार तत्काल प्रभाव से आतंकियो को जड़ से समाप्त करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाये। पाक के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करना ही होगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मारूफ खान, संयुक्त मंत्री आदित्यनाथ त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मंजेश राजभर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी संरक्षण बंद करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत के साथ खड़े होना चाहिए।
 विरोध प्रदर्शन के दौरान रवि प्रताप सिंह, आदित्य पाण्डेय,  राजकुमारी शुक्ला, धु्रव नारायण दुबे, महेन्द्र सिंह, राम अचल जितेंद्र कुमार, कामरान, अजीत जायसवाल, मक्खन लाल, मोहम्मद असलम, प्रभु नाथ यादव, अनूप प्रपन्न मिश्र, गीता यादव, आराधना यादव, पूजा राय, सुनीता, बिंद्रावती, राम अक्षयवर चौधरी,  धर्मेंद्र उपाध्याय, राजेन्द्र, राम सहाय, परशुराम, मोहम्मद हाशिम, राजेश सिंह, पवन कुमार, दीपेंद्र पाल, अशोक पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages