बस्ती। साईं श्रद्धा सबुरी कीर्तन मंडली द्वारा बस्ती शहर के रौतापार मोहल्ले में साईं नाम जाप साईं भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम मुख्य यजमान मनोज कुमार श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव राज, पूजा श्रीवास्तव, विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव और समर श्रीवास्तव ने साईनाथ महाराज का माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी भक्तों ने सम्मुहिक रुप से श्री साईं बावनी का पाठ किया और साई नाम जाप कर माहौल को साईं मय कर दिया। साई भजन संध्या का शुभारंभ साई भजन सम्राट संदीप श्रीवास्तव ने मशहूर भजन 'मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाये" प्रस्तुत कर माहौल साईमय कर दिया। इसके बाद साईं भजन गायक सन्दीप श्रीवास्तव ने अगला भजन " थोड़ा ध्यान लगा साईं दौड़े चले आएंगे ," प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसी क्रम में साईं भक्त नीरज राजा ने' "सुन लो हे मेरे बाबा अब तेरा ही सहारा" भजन की प्रस्तुति कर साईं चरणों मे अपनी हाजिरी लगाई। इसी क्रम में गायक सुनील श्रीवास्तव ने ' मेरी झोपड़ी के भाग्य आज जाग जाएंगे साई जी आएंगे ' प्रस्तुत कर अपनी हाजिरी लगाई।'कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। साईं आरती और भंडारे के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।
उक्त अवसर पर आदर्श श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, पायल श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अजय, सागर , अमित, आदेश, आयुषी, राहुल, जितेंद्र आदि भक्त उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment