बस्ती। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र के अन्तर्गत संचालित इण्डो-इजराइल सेन्टर आफ एक्सीलेन्स फार फ्रूट्स, राष्ट्रीय बागवानी विकास मिशन, भारत सरकार, मशाव, एम्बेसी आफ इजराइल, नई दिल्ली तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेष द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बंजरिया में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र भानु प्रकाश राम ने बताया कि ‘‘सिंचाई व पोषण प्रबन्धन‘‘ से सम्बन्धित चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘‘आधुनिक उन्नत स्वचालित सिंचाई प्रणाली‘‘, ‘‘एरोपोनिक व हाईड्रोपोनिक तकनीकी से सब्जियों के उत्पादन‘‘ विषय पर दिया गया। नेटाफिम इरीगेशन के प्रतिनिधि प्रशांत पंचोली, दीपक जंजीरे द्वारा प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण विषयों से सम्बन्धित ऑनलाइन क्विज‘‘ संदीप जावलेकर द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइक्रोइरीगेशन की सम्पूर्ण तकनीकी, जिससे भविष्य में कृषि व बागवानी फसलों के उत्पादन हेतु अल्प जल उपलब्धता का सामना करने के लिए कम पानी से फसलों को उचित समय पर समुचित पोषक तत्वों के साथ पौधों के रूट जोन में सिंचित करने की उपयोगी जानकारी दी गई। आने वाले समय में बढ़ती हुई जनसंख्या की खाद्य आवश्यकता की पूर्ति हेतु एरोपोनिक तकनीकी व हाइड्रोपोनिक तकनीकी से मृदा रहित माध्यम द्वारा विभिन्न सब्जियों का उत्पादन कर सम्पूर्ण मानव जाति के लिए भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र, हिमांचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा उत्तर प्रदेश में स्थापित इण्डो-इजराइल सेन्टर आफ एक्सीलेन्सेज के प्रतिभागियो तथा उ0प्र0 के जनपदीय अधिकारियों को दी गई उपयोगी व बहुमूल्य जानकारी को अपने कार्य क्षेत्र में प्रसारित कर, कृषकों को अपने प्रक्षेत्र पर इरीगेशन व फर्टीगेषन की तकनीकी अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने का संयुक्त निदेशक द्वारा आवाहन किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी, इण्डो-इजराइल सेन्टर आफ एक्सीलेन्स फार फ्रूट्स, बंजरिया अनीश कुमार श्रीवास्तव तथा ब्रम्हदेव, प्रोजेक्ट आफिसर, मशाव, एम्बेसी आफ इजराइल, नई दिल्ली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment