अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर के जयन्ती की पूर्व संध्या पर मोहवरा बाजार में सफाई अभियान चलाया गया। इसी क्रम में अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर अंबेडकर जी की मूर्ति की सफाई, पुष्पांजलि व दीपप्रज्वलन किया !
इस अवसर पर पार्षद सोनू यादव ने महापौर का स्वागत किया और देशवासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अंबेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलना होगा तभी गरीब दलित बैकवर्ड का कल्याण होगा।
मंडल महामंत्री लक्ष्मण वर्मा, पार्षद राजकरण, डॉ कनक बिहारी पाठक, संजय गुप्ता, श्रीनिवास शास्त्री अजय कुमार आजाद, रमेश गुप्ता राणा, दीपक चौधरी, सुनील शास्त्री आदियोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment