गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने महाप्रबन्धक सभा कक्ष, गोरखपुर में आयोजित बैठक के दौरान "इम्प्रूवमेंट प्लान फॉर लेवल क्रसिंग सेफ्टी एण्ड ऑपरेशन इन इज्जतनगर डिवीजन’’ पर तैयार रिपोर्ट का विमोचन किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे डी.के.सिंह सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
रिपोर्ट में समपारों पर होने वाली विफलताओं को इंगित किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से मानवीय त्रुटि, उपकरणों की विफलता तथा सड़क उपभोक्ताओं की लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है। इसमें दुर्घटनाओं को समाप्त करने के लिये कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये है, जिसमें जन जागरूकता अभियान चलाना तथा उच्च यातायात वाले समपारों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाया जाना सम्मिलित है। समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के मूल कारणों की समीक्षा कर उपाय सुझाये गये हैं।
समपारों पर लगे स्टेशन से कनेक्ट फोन को अपग्रेड करने तथा मानव विफलता के कारण होेने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये कर्मचारियों का आवधिक प्रशिक्षण कराया जाये। पर्यवेक्षकों द्वारा संरक्षा कर्मचारियों की काउंसलिंग की जाये तथा रक्षक डिवाइस के माध्यम से आ रही ट्रेनों के बारे में गेट मैन को सर्तक कराना आदि सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त समपारों पर उपकरणों की विफलता के लिये उपकरणों का आवधिक निरीक्षण किया जाये तथा पुराने उपकरणों को समय से बदला जाये। उपकरणों के स्पेयर पार्ट हर समय तैयार रखे जाये। इसके अतिरिक्त रिपोर्ट में संरक्षा सुदृढ़ बनाने के लिये शार्ट टर्म, मीडियम टर्म तथा लॉग टर्म रोड मैप तैयार किया गया है।
No comments:
Post a Comment