बस्ती। हर्रैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय भीटी मिश्र के परिसर में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक नेता राजकुमार तिवारी, रामसागर वर्मा, सन्तोष कुमार शुक्ल, विवेक कान्त पाण्डेय, राजीव शुक्ल, नोडल शिक्षक संकुल शोभाराम वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुवासिनी पाण्डेय की अगुवाई में विद्यालय के शिक्षक बृजेन्द्र पाण्डेय, अमरनाथ पाण्डेय, शीला शुक्ला के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण, बैज अलंकरण और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिससे बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक झूम उठे। विद्यालय की छात्रा पलक, रोशनी, अर्पिता, शिखा, रश्मि आदि द्वारा सरस्वती वंदना, शिवानी, पूजा, रूबी, संजना, सृष्टि द्वारा स्वागत गीत, सुमित, दिव्यांशु, अनुज, पियूष द्वारा मिक्स कॉमेडी, महक, चंचल, शिवानी आदि द्वारा बेटी हूं मैं तारा बनूंगी, रोशनी, अर्पिता, शिखा, पलक, मोहिनी आदि द्वारा डांडिया नृत्य, श्वेता, साक्षी, संध्या, संजना, रश्मि द्वारा पंछी सुर में गाते हैं आदि एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोग और अभिभावक कार्यक्रम देखकर झूम उठे। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण अंचल के परिषदीय विद्यालय में इस तरह का शानदार आयोजन काबिले तारीफ है। कहा कि इस तरह का शानदार सांस्कृतिक आयोजन शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है जो कि बेहतर पठन-पाठन के माहौल में बहुत ही सहायक है। अभिभावकों से अपील करते हुए अतिथियों ने कहा कि आप सभी अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में अवश्य कराएं। कार्यक्रम का संचालन राम नरेंद्र वर्मा ने किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र, विनोद शुक्ल, भारती शुक्ला, जमुरता देवी, अजय पाण्डेय, सूर्य प्रकाश सिंह, राघवेंद्र पाण्डेय, अभिषेक मौर्य, शशांक दूबे, हनुमान शरण दूबे, रामनयन वर्मा, जितेंद्र, लाल महेश मौर्या, अनुराग शर्मा ,अनीता दूबे, राजनाथ शुक्ला, रामदुलारे, रवीन्द्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment