<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 22, 2025

यूपी वालों को तगड़ा झटका, महंगी हुई बिजली, अप्रैल के बिल से ही होगी वसूली


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। पांच साल बाद बिजली की दरें बढ़ाई गईं हैं। अप्रैल के बिल से ही फ्यूल सरचार्ज के तौर पर उपभोक्ताओं से बिजली की वसूली होगी। राज्य में ऐसा पहली बार होगा जब सरचार्ज लागू होने से हर महीने बिजली के बिल घटते बढ़ते रहेंगे।
इस फैसले से राज्य में बिजली कंपनियों को 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं से 78.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी।
UPPCL ने बिजली के बिल में गुपचुप तरीके से बढ़ोत्तरी की है। सभी बिजली उपभोक्ताओं पर 1.24% ईधन अधिभार शुल्क लगा है। UPPCL ने गुपचुप तरीके से अप्रैल माह में 1.24% ईधन अधिभार शुल्क लगाया।
अब हर माह ईधन अधिभार शुल्क घटेगा या बढ़ेगा. यूपी में बिजली बिल डीजल/पेट्रोल ली तर्ज पर हर माह घटेगा बढ़ेगा। उधर विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली बिल में बढ़ोत्तरी का विरोध किया है। UP विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि UPPCL पर उपभोक्ताओं के 33, 122 करोड़ रूपये बकाया है। UPPCL ने बिना उपभोक्ताओं के पैसे अदा किए बिजली बिल में बढ़ोत्तरी क्यों किया? उन्होंने कहा कि UP राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद विरोध करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages