<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 11, 2025

'परिवार का साथ, परिवार का विकास', वाराणसी में विपक्षी दलों पर प्रधानमंत्री ने साधा निशाना


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया और कहा कि सत्ता पाने के लिए केंद्रित दलों को मुख्य रूप से अपने परिवारों को बढ़ावा देने की चिंता है। इसके विपरीत, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समावेशी प्रगति के विचार के माध्यम से सभी लोगों के विकास के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "राष्ट्र की सेवा में हमारा मार्गदर्शक मंत्र हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास' रहा है। इसी भावना के साथ, हम हर नागरिक की बेहतरी के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि कुछ राजनीतिक समूह जनसेवा से ज़्यादा सत्ता पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने कहा, "जो लोग सिर्फ़ सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते हैं, उनका सिद्धांत 'परिवार का साथ-परिवार का विकास' है।" मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में बोल रहे थे। अपने संसदीय क्षेत्र में विकास के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहाँ पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहले उचित स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था, वहीं वाराणसी अब स्वास्थ्य सेवाओं के केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा, "आज भारत विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है और हमारा काशी इसका सबसे अच्छा मॉडल बन रहा है।" उन्होंने कहा, "भारत की आत्मा इसकी विविधता में बसती है और काशी इसकी सबसे खूबसूरत तस्वीर है।"
अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुए विकास के बारे विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले पूर्वांचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था, लेकिन आज काशी स्वास्थ्य की राजधानी बन रही है। उन्होंने कहा, 10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वे भी हम सब जानते हैं। आज स्थितियां बिल्कुल अलग हैं। मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।’’ उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों में हमने सिर्फ अस्पतालों की गिनती नहीं बढ़ाई बल्कि हमने मरीज की गरिमा भी बढ़ाई है। 
उन्होंने सभा में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तब हमने भी सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप अपने कर्तव्य को निभाया है। मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। इसी का परिणाम है, आयुष्मान वय वंदना योजना। यह योजना बुजुर्गों के इलाज और उनके सम्मान के लिए है। मोदी ने कहा कि वाराणसी में करीब पचास हजार वय वंदना कार्ड यहां के बुजुर्गो तक पहुंच गये हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई आंकड़ा नहीं है, यह तो एक सेवक का नम्र प्रयास है। मोदी ने कहा कि अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं, अब इलाज के लिए कर्ज लेने की मजबूरी नहीं, अब इलाज के लिए दर-दर भटकने की बेबसी नहीं...। उन्होंने कहा ‘‘आयुष्मान कार्ड से आपके इलाज का पैसा अब सरकार देगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages