<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 1, 2025

हीट वेव का खतरा देखते हुए तहसीलों में आयोजित होंगे जागरुकता कार्यक्रम


बस्ती। गर्मी के बढ़ते, तापमान के चलते हीट वेव का खतरा तथा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के अनुसार इस वर्ष की गर्मी और भी अधिक तीव्र होने वाली है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि जिले के प्रशासन ने हीट वेव से निपटने के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है और आम जनता को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होने बताया कि इस एडवाइजरी के तहत जिलाभर में हीट वेव के खतरों के प्रति जन जागरूकता फैलाने और आवश्यक सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होने जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ रंजीत रंजन को निर्देशित किया है कि वे सभी चार तहसीलों का दौरा करें और प्रशासनिक अधिकारियों, राजस्व विभाग के कर्मचारियों और गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ मिलकर 04 अप्रैल को हर्रैया, 07 अप्रैल को भानपुर, 08 अप्रैल को रूधौली एवं 11 अप्रैल को सदर तहसील में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत हीट वेव के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों, जैसे कि अधिक पानी पीना, हल्के कपड़े पहनना, अत्यधिक धूप में बाहर निकलने से बचना, और गर्मी से जुड़ी बीमारियों के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होनेे नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस गर्मी के मौसम में सतर्क रहें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। हीट वेव के दौरान अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियों को अपनाएं।
जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को हीट वेव के खतरों के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वे समय पर आवश्यक कदम उठा सकें। विशेष रूप से वृद्धजन, बच्चे और कमजोर स्वास्थ्य वाले लोग अधिक जोखिम में हैं, इसलिए उन्हें विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।” इस अभियान के तहत स्कूलों, पंचायतों और सार्वजनिक स्थानों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी संदेश फैलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस सूचना से अवगत हो सकें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages