गोरखपुर। श्री पंचदेव हनुमान मंदिर बुद्ध विहार पार्ट सी में रामनवमी के अवसर पर रविवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक ओमप्रकाश मिश्र और गायिका शशि मिश्र ने अपनी सजीव प्रस्तुति ' वो मईया थाम लें आज मेरे...' और सारी दुनिया का हक मांग लें.. जैसे भजन के माध्यम से अपने सुरों का जादू बिखेरा, तो समूचा उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश दुबे ने गणेश वंदना से किया। जिसके बाद एक से बढ़कर एक भजनों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। हर प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। तालियों की गूंज और “जय श्रीराम” के उद्घोष ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया।
कार्यक्रम में गुड्डू दूबे, मंजीत श्रीवास्तव, आशीष गोयल, राजेश निगम, कृष्ण गोपाल, अजय सिंह, राजकुमार सिंह, सुग्रीव, ओम पी, जेपी सिंह, राम प्रसाद, पुष्पा शुक्ला, अनामिका शुक्ला, किरन राय, रानी, ममता और उर्मिला मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कालोनी निवासी और श्रद्धालु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment