संतकबीर नगर । अधीक्षक जिला कारागार कुलदीप सिंह ने बताया है कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती जिला कारागार संतकबीरनगर में श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम में कारागार में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं बंदियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण नमन किया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर कारागार में बंदियों को विशेष भोजन की व्यवस्था की गई।
इसी क्रम में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल 2025 को ‘‘भीमराव आंबेडकर जयन्ती’’ ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ टैगलाइन के अंतर्गत 14 से 28 अप्रैल तक ‘‘15 दिवसीय कार्यक्रम उत्सव’’ के रूप जनपद मेें मनाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके क्रम में आज जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
No comments:
Post a Comment