बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर शांति, सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कै दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को आवश्यकता दिशा-निर्देश दिया गया तथा लंबित विवेचनाओं को पूर्ण कर अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु समीक्षा की गयी एवं साथ ही पर्व नवरात्रि एवं चैत्र रामनवमी के दृष्टिगत शांति/ सुदृढ़ क़ानून व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment