बस्ती। बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन कलेक्टेªट परिसर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति अध्यक्ष बी.एन. शुक्ल की अध्यक्षता में भगवान परशुराम की जयंती उत्साह और संकल्पों केे साथ मनाया गया।
समिति के महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि परशुराम जयंती का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। मान्यता है कि भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं और यह भगवान शिव के परम भक्त हैं। भगवान परशुराम का जन्म माता रेणुका और ऋषि जमदग्नि के घर प्रदोष काल में हुआ था। भगवान परशुराम का जीवन आज्ञापालन, तपस्या और धर्म रक्षा के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। उनके जीवन संदेशों से प्रेरणा लेकर हमें शक्ति और समन्वय स्थापित कर समरज समाज बनाना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी.के. मिश्र, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, पं. चन्द्रबली मिश्र, पेशकार मिश्र, कृष्णचन्द्र पाण्डेय, लालजी पाण्डेय, विनोद कुमार भट्ट, साधूशरन शुक्ल आदि ने भगवान परशुराम को नमन् करते हुये कहा कि उन्होने धर्म स्थापना के लिये शस्त्र उठाये।
No comments:
Post a Comment