बस्ती। त्रिपाठी गली, गांधीनगर स्थित सांई मन्दिर पर बुधवार को रात्रि 8 बजे भजन संध्या का शुभारम्भ हुआ जो देर रात तक जारी रहा। सांई कृपा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आन्ध्र प्रदेश से आये भक्तों ने साईं नाम जप किया तदुपरान्त बाराबंकी से आये कथावाचक सांईसेवक उमाशंकर जी महराज द्वारा भजन गायन हुआ। बड़ी संख्या में मौजूद महिलायें, पुरूष भजनों का आनंद लेते रहे।
उमाशंकर जी महराज ने कहा इस कलियुग में हमारा आचरण ही सर्वाेपरि है। आचरण के अनुसार व्यक्ति को परिणाम भी मिल रहे हैं। रिश्तों की मर्यादा टूट रही है और आदमी बेहद स्वार्थी हो गया है। जरूरते सबकी हैं लेकिन इन्हे मर्यादा में रहकर पूरा करना है। उमाशंकर जी महराज ने कई भजन प्रस्तुत किया। अयोध्या सांईधाम मन्दिर से पधारे श्याम सुन्दर जी महराज की उपस्थिति रही। स्वप्न खरे, रंजीत श्रभ्वास्तव, कृष्ण कुमार गुप्ता, पवन पाण्डेय, रवि श्रीवास्तव, मुक्तेश्वर, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, डा. प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, साकेत श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, रेनू पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, अश्वनी मिश्रा, रत्नाकर पाण्डेय, सुमन गुप्ता, शमीम अख्तर, किरन श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment