बस्ती। नगर थाना के कोठवा भरतपुर निवासिनी रंजना पत्नी शिवाकान्त ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में रंजना ने कहा है कि कोठवा भरतपुर गांव में गाटा संख्या 300 बंजर भूमि है जिस पर गांव के ही दयाशंकर पुत्र राजाराम यादव, शिव सहाय पुत्र आदि ने राजस्व और कुछ पुलिस कर्मियों की मिली भगत से पक्का निर्माण करा लिया है। जब उसने इसकी सूचना नगर थाने पर दिया तो पुलिस ने उसके पति शिवाकान्त को लाकप में बंद कर दिया और घर पर पहुंचे नगर थाने के दो सिपाहियों ने बच्चों को डरा धमकाकर घर में बंद कर दिया। इस दौरान दयाशंकर आदि ने बंजर की जमीन पर टीन शेड रखवा लिया।
रंजना ने बंजर की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाने, दोषियांे के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुये अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
No comments:
Post a Comment